पिछले दिनों टूम १० ने बहुत सी गतिविधियाँ की हैं मगर हमारा आलस्य कि हम यहाँ दर्ज न कर सके। जिला प्रशासन हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित कलाकार शिविर में टूम १० की सक्रिय भागीदारी रही. जुगलबंदी शीर्षक से ओम पुरोहित कागद की कविताओं पर एक प्रदर्शिनी दुर्गा धर्मशाला हनुमानगढ़ में ३ से ५ जून २००९ तक आयोजित की गई. इस प्रदर्शनी में जिला कलेक्टर हनुमानगढ़ नवीन जैन के फोटोग्राफ्स के साथ अडिग, महेंद्रप्रताप शर्मा एवं राजेन्द्रसिंह सुथार के रंगीन रेखाचित्र प्रदर्शित किए गए। वरिष्ठ कवि मोहन आलोक की कविताओं पर जुगलबंदी२ श्रीगंगानगर के महर्षि दयानंद महाविद्यालय सभागार में दिनांक २५ से २७ जुलाई २००९ तक नवीन जैन के फोटोग्राफ्स के साथ अडिग, महेंद्रप्रताप शर्मा , ओम पुरोहित कागद, राधेश्याम कोटि, एवं राजेन्द्रसिंह सुथार के चित्र प्रदर्शित किए गए।
बड़ी उपलब्धि यह रही कि १६ से 22 जून २००९ तक जवाहर कला केन्द्र जयपुर में seen-unscene फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में नवीन जैन आईएस के २५ तथा अडिग के १६ फोटोग्राफ्स प्रर्दशित किए.