टूम १० द्वारा एक प्रदर्शनी का आयोजन जवाहर कला केन्द्र जयपुर में ७ नवम्बर से 1४ नवम्बर २००८ तक किया गया। इस प्रदर्शनी में महेन्द्रप्रताप
शर्मा, मुग्धा
सिन्हा, निधि
सक्सेना, ओम पुरोहित कागद, ओम सुथार, राजेन्द्रसिंह सुथार एवं रामकिशन अडिग ने अपनी मूर्तियाँ एवं चित्र प्रर्दशित किए। प्रदर्शनी का
उदघाटन श्री नन्दकिशोर आचार्य एवं श्री नन्द भारद्वाज द्वारा किया गया
। प्रदर्शनी को हजारों दर्शकों
ने देखा.प्रदर्शनी
को फिल्मकार मुज़फ्फर अली, स्विट्जरलैंड के फोटोग्राफर अश्विन
गाथा, क्रिस
हरलो, स्विस
चित्रकार गिसेले, चित्रकार विद्यासागर, शिक्षाविद रमेश थानवी जैसे दिग्गजों ने देखा और सराहा।
No comments:
Post a Comment